जैव प्रौद्योगिकी केन्द्र, जीव विज्ञान के अत्याधुनिक क्षेत्रों में अनुसंधान और शिक्षण दोनों के लिए बौद्धिक नेतृत्व एवं उत्साह हेतु सशक्त, कर्मठ एवं प्रतिभा-संपन्न वैज्ञानिकों की भर्ती करना चाहता है । आरसीबी के शैक्षणिक कार्यक्रमों को इस प्रकार तैयार किया जा रहा है जिससे विज्ञान, इंजीनियरिंग और चिकित्सा को एकीकृत करते हुए अनुसंधान में संलिप्त होने के लिए अभिनव अवसर उत्पन्न हो सके । संकाय से यह भी उम्मीद की जाती है कि वह शोध, विज्ञान और तकनीकी नवाचारों के सुयोग्य क्षेत्रों में विशिष्ट कार्यक्रमों को विकसित करें।
केन्द्र का मानना है कि जैव प्रौद्योगिकी में नवीन दृष्टिकोण के विकास हेतु मूल ज्ञानक्षेत्र में विशेषज्ञता और नवीनता अत्यंत महत्वपूर्ण है । केन्द्र जैव प्रौद्योगिकी विज्ञान के रूपातंरण हेतु इस साहसिक साझेदारी में भाग लेने के लिए सक्षम, दक्ष एवं कुशल जीवविज्ञानी, रसायनविद्, जैव चिकित्सा वैज्ञानिक एवं जैव रासायनिक इंजीनियरों को आमंत्रित करता है। केन्द्र में विकसित किए जा रहे कुछ नए क्षेत्र इस प्रकार हैंः-
अनुभव के परिमाण और वैज्ञानिक उत्पादकता की गुणवत्ता के आधार पर असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर स्तर पर संकाय नियुक्तियां आमंत्रित की जाती हैं । न्यूनतम 3 वर्ष का पोस्ट-डॉक्टरल अनुभव और जैव प्रौद्योगिकी विज्ञान के क्षेत्रों की विस्तृत श्रृंखला में वैज्ञानिक उत्पादकता का प्रमाणित अभिलेख जैसे उच्च स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठा और/या अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वैध हालिया समीक्षक प्रकाशनों के रुप में प्रदर्शित और परिणामित पेटेन्ट आवश्यक हैं, जो वैज्ञानिक दृष्टिकोण में स्वतंत्रता का संकेत हो। वैज्ञानिकों को साझा प्रयोगशाला स्थान और पर्याप्त स्टार्टअप संसाधन उपलब्ध करवाए जाएंगे।
इच्छुक वैज्ञानिक अपना बायोडाटा, शोध एवं शिक्षण कथन के साथ director@rcb.res.in पर भेज सकते हैं । संदर्भ एवं अन्य विवरण के लिए केवल संभावित उम्मीदवारों से ही संपर्क किया जाएगा ।
संकाय भर्ती के लिए रोलिंग विज्ञापन
अप्लाई ऑनलाइन